भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री एवं सह-अध्यक्ष मण्डी बोर्ड श्री कमल पटेल ने 41 पात्र आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। मंत्री श्री पटेल ने अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले आश्रितों और उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके दु:ख में सहभागी होकर हमेशा उनके साथ है। वे कभी भी स्वयं को अकेला न समझें। श्री पटेल ने 30 आश्रितों को लिपिक पद पर और 11 को भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के पत्र सौंपे। इस अवसर पर कृषक प्रतिनिधि श्री रामभरोसे पटेल और प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड श्री विकास नरवाल उपस्थित थे।

मंत्री श्री पटेल ने अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मन लगाकर कार्य करें। परिवार का संबल बनें। किसी प्रकार की कोई चिंता न करें। उन्होंने बताया कि आज 41 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति-पत्र सौंपे गये हैं। इसके पूर्व दो चरणों में 53 एवं 36 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति-पत्र सौंपे जा चुके हैं। विगत 5 माह में अब तक कुल 130 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। श्री पटेल ने आश्वस्त किया कि मृतक कर्मचारियों के परिजनों को कोई परेशानी नहीं आने दी जायेगी।

श्रीमती मंगला को उज्जैन में पदस्थ करने के निर्देश

मंत्री श्री पटेल ने श्रीमती मंगला बमने को उज्जैन में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिये। अनुकम्पा नियुक्ति-पत्र प्राप्त करते हुए श्रीमती बमने ने सजल नेत्रों से अनुरोध किया कि महिदपुर में उनकी पद-स्थापना होने से उसे अपने नन्हें बच्चों के साथ कार्य करने में असुविधा होगी। श्री पटेल ने तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति आदेश में संशोधन कर श्रीमती बमने की पद-स्थापना उज्जैन मण्डी में करने के निर्देश एमडी मण्डी बोर्ड को दिये।

स्व. गोपालदास वैष्णव के परिजनों को मिलेगी राहत

कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि रतलाम मण्डी में स्थाई कर्मी के रूप में कार्यरत स्व. गोपालदास वैष्णव के परिजनों को अनुकम्पा अनुदान राशि प्रदान की गई है। परिजनों द्वारा की गई अनुकम्पा नियुक्ति की माँग के संबंध में पात्रता परीक्षण कराया जाकर आश्रितों को राहत प्रदान की जायेगी।

मण्डी कर्मचारियों की माँगें की जायेंगी पूरी

कृषि मंत्री श्री पटेल ने मण्डी कर्मचारियों से आव्हान किया कि सभी मन लगाकर प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों के साथ निरंतर चर्चा की जाकर एक-एक कर माँगें पूरी की जा रही हैं।

मृतक कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

समन्वय भवन में मण्डी बोर्ड में सेवारत रहते हुए दिवंगत हुए 41 कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना के संकट काल में जनहित में उनके द्वारा की गई सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।