जीरापुर(सं.):- दीपावली पर्व पर रक्त दाता समूह ने बांटी आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बीच खुशियां।
रक्त दाता समूह ने नगर के अत्यंत गरीब परिवार एवं बाहर से आकर डेरा डालकर अपना जीवन यापन करने वाले को जोकि कृषि उपज मंडी समिति के सामने यह रहे थे उनको दीपावली हेप्पी किट वितरण किए तथा बच्चों के बीच बैठकर मिठाई खिलाकर खुशी बांटी इस हेप्पी किट में दीप जलाने के लिए दीपक,बाती,तेल भी भेंट किया।
इस मौके पर थाना प्रभारी प्रकाश पटेल,हेमंत पोसवाल झालावाड़,प्रकाश शर्मा,रामबाबू दांगी भगोरा, मोहित अग्रवाल माचलपुर,राम दांगी पिपल्या कुलमी,विशाल गुप्ता मुनिम,नरेंद्र दांगी,बालचंद दांगी,नागेश्वर,लक्की मण्ड़लोई,दिनेश जमींदार, सुरेश दांगी,मुकेश,संजय सहित रक्तदाता समूह के सदस्य मोजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.