नई दिल्ली। गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर भाजपा के सिख नेता पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करेंगे। इसे लेकर सिख नेताओं में खुशी की लहर हैं। उनका कहना है कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर उन्हें करतारपुर साहिब के दर्शन का अवसर मिल रहा है। वहां देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे।
केंद्र सरकार ने दो दिन पहले की थी करतारपुर साहिब कोरिडोर खोलने की घोषणा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह के नेतृत्व में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह, पूर्व महापौर अवतार सिंह, दिल्ली प्रदेश भाजपा सिख प्रकोष्ठ के संयोजक कुलविंदर सिंह बंटी, भाजपा नेता जगदीप सिंह, जसप्रीत सिंह माटा व सुखप्रीत सिंह मल्होत्रा सहित कई अन्य नेता शुक्रवार को करतारपुर साहिब जाएंगे। दो दिन पहले केंद्र सरकार ने करतारपुर साहिब कोरिडोर खोलने की घोषणा की थी।
पीएम मोदी के प्रयास से खुला रास्ता
आरपी सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से सिख करतारपुर साहिब का रास्ता खुलने के लिए अरदास कर रहे थे। नरेन्द मोदी सरकार के प्रयास से यह रास्ता खुला है। कोरोना संक्रमण की वजह से करतापुर कोरिडोर फिर से बंद हो गया था। सिख व अन्य श्रद्धालु इसे खोलने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों प्रधानमंत्री से भी मिला था। प्रतिनिधिमंडल में आरपी सिंह भी शामिल थे।
20 माह के बाद खत्म हुआ इंतजार
माटा ने कहा कि सिख नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने 20 माह के इंतजार के बाद गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर कोरिडोर खोल दिया है। इससे सिर्फ भारत ही नहीं विश्व में कहीं भी रहने वाले सिख व अन्य श्रद्धालुओं गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे।

Please do not enter any spam link in the comment box.