
नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest Updates: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी है. कर्मचारियों के दिवाली बोनस के साथ डीए और टीए में भी वृद्धि हुई है. इसके साथ ही पहले का बकाया महंगाई भत्ता भी जोड़ कर मिल रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता यानी DA में बढ़ोतरी के साथ एक और भत्ते पर चर्चा चल रही है जिसका फायदा उन्हें जनवरी से मिलेगा.
बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
दरअसल यह बढ़ोतरी हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में की जाएगी जिससे सैलरी में बंपर इजाफा होगा. वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में 11.56 लाख से अधिक कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को लागू करने की मांग पर मंथन शुरू कर दिया है. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है.
वहीं प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जनवरी 2021 से कर्मचारियों को एचआरए मिल जाएगा. एचआरए मिलते ही इन कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स एसोसिएशन (IRTSA) और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन (NFIR) ने 1 जनवरी, 2021 से HRA लागू करने की मांग की है.

Please do not enter any spam link in the comment box.