मुंबई । क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को भले ही जमानत मिल चुकी है, लेकिन मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों से परेशान समीर वानखेड़े के परिवार ने रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की।वानखेड़े की फैमिली से मिलने के बाद आठवले ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को वानखेड़े परिवार के खिलाफ साजिश न करने को कहा है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने परिवार को आश्‍वासन दिया है कि समीर वानखेड़े को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात कर पूरे मामले पर बातचीत की। वानखेड़े के परिवार से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करो।अगर वह कहते हैं, कि समीर मुसलमान हैं,तब वह खुद मुसलमान होकर आरोप क्यों लगा रहे हैं? रिपब्लिकन पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है। आठवले ने वानखेड़े के परिवार को भरोसा दिया कि एनसीबी के अधिकारी को कोई नुकसान नहीं होगा।इस दौरान वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने कहा कि हम आज यहां इसकारण आए हैं, क्‍योंकि वह हमारे साथ खड़े हैं।जैसा कि वह हर दलित के साथ खड़े रहते हैं। क्रांति ने कहा, ‘उन्‍होंने (आठवले ) ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (मलिक) एक दलित की सीट छीन रहे हैं।मलिक के अब तक के सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं।
वहीं समीर के पिता ज्ञानदेव ने कहा, नवाब मलिक कहते हैं कि हमने एक दलित का हक छीन लिया, हम खुद दलित हैं। कुछ कहना है,तब कोर्ट जाइए।सिर्फ इसलिए कि मेरे बेटे ने उनके दामाद को गिरफ्तार किया,इसकारण वह आरोप लगा रहे हैं। मेरा बेटा या मैंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया, आरोप झूठे हैं।वहीं नवाब मलिक ने साफ कर दिया है कि वे अपने बयान पर अडिग हैं।साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर से पद की ‘गरिमा’ बनाए रखने की अपील की है।