
बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र के बड़े बरर में ग्रामीण ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित घर को बाहर से बंद कर फरार हो गया। दूसरे कमरे में सो रही बहू को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। सुबह जागकर जब वह पानी भरने के लिए निकल रही थी तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया।
इसके बाद लोगों को इस हत्या की जानकारी लग सकी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, संदेही पति की तलाश की जा रही है। बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। क्षेत्र के बड़े बरर में रहने वाले जोगीराम यादव(55) सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपनी पत्नी उमा बाई के साथ सो रहे थे।
वहीं, दूसरे कमरे में उनकी बहू ऐश्वर्या यादव अकेली थी। ऐश्वर्या का पति लीलाराम किसी काम से बिलासपुर गया था। ऐश्वर्या मंगलवार की सुबह जागकर पानी भरने के लिए घर के बाहर निकल रही थी। इस दौरान उनका दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। घर के पास ही पानी भरने के लिए आए लोगों ने दरवाजा खोला। इसके बाद लोग उनके घर के अंदर आए।
अंदर के कमरे में उमा बाई की रक्तरंजित लाश पड़ी थी। इसे देखकर लोग सकते में आ गए। वहीं, जोगीराम घर से गायब था। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि उमा और उसके पति के बीच आए दिन घरेलू बातों को लेकर विवाद होता था। आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर नाराज जोगीराम ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

Please do not enter any spam link in the comment box.