किशनगंज : शहर के रूईधासा प्रेमपुल के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गैस एजेंसी कर्मी से दो लाख रुपये लूट लिया। मंगलवार शाम घटित घटना के दौरान कर्मी ने बदमाशों का डटकर मुकाबला भी किया, लेकिन बदमाश कर्मी पर भारी पड़ा। कर्मी से रुपये छीनने के बाद बाइक सवार बदमाश खगड़ा की दिशा में फरार हो गया। इस दौरान बदमाशों का देशी कट्टा घटनास्थल पर ही गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए।
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद देशी कट्टा को भी अपने कब्जे में ले लिया। हलीम चौक निवासी पीडि़त गैस एजेंसी कर्मी नकी अनवर उर्फ अरमान की लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित अरमान प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी कदम रसूल के निकट स्थित अरहान गैस एजेंसी के गोदाम से दो लाख रुपये लेकर लोहारपट्टी स्थित कार्यालय में जमा करने के लिए जा रहा था।
प्रेमपुल के निकट पहुंचते ही पूर्व से पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर अरहान को बाइक रोकने के लिए मजबूर कर दिया। अरहान के बाइक रोकते ही बदमाशों ने उसपर पिस्टल तान दिया। लेकिन अरहान ने रुपये भरा थैला देने से इंकार कर दिया और बदमाशों से उलझ गया। एक बदमाश को लेकर वह सड़क किनारे खाई में जा गिरा। जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने रुपये भरा थैला छीन लिया और फरार हो गया। पीडि़त के लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

Please do not enter any spam link in the comment box.