भोपाल । हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी कमलापति के नाम पर होने के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम भी बदला जाएगा। गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस थाने का नाम बदलने का प्रस्ताव आया है, विचार कर निर्णय लिया जाएगा। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कॉमेडियन वीरदास को मध्यप्रदेश में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। वीरदास ने अमेरिका में एक शो के दौरान भारत के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। गृहमंत्री ने बताया कि ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों को लिए राज्य सरकार पॉलिसी बनाएगी। गाइडलाइन के तहत ही इस तरह की कंपनियां यहां बिजनेस कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में अमेजन कंपनी के प्रबंधन को नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा। यदि कंपनी के खिलाफ कोई प्रमाण मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे तो हथियारों की तस्करी शुरू हो जाएगी
गृहमंत्री ने कहा कि करी पत्ते के नाम से ऑनलाइन गांजा बेचने के मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। यह बेहद गंभीर मामला है। आज इस तरीके से गांजा इधर से उधर किया जा रहा है, कल से हथियारों की तस्करी भी शुरू हो सकती है। इतने गंभीर मामले में अमेजन कंपनी अपनी जिम्मेदारी से से पीछे नहीं हट सकती।

गांजा सप्लाई मामले में अमेजन पर होगी कार्रवाई
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भिंड में अमेजन के जरिए गांजा सप्लाई मामले में जांच जारी है। अमेजन के अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनसे निवेदन है कि सहयोग करें। वरना उन्हें भी हम पकड़कर लाएंगे और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।पिछले दिनों भिंड पुलिस ने कड़ी पत्ते की आड़ में अमेजन पर गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने 20 किलो गांजा सहित अमेजन की पैकिंग के डिब्बे, रैपर, बारकोड टैगिंग आदि सामान भी जब्त किया है। यह तस्करी विशाखापट्टनम से हो रही थी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब तक एक टन से अधिक गांजा ऑनलाइन सप्लाई कर चुके हैं। इस मामले में ग्वालियर निवासी सूरज पवैया ने बाबू टैक्स नाम से कंपनी बनाई। विशाखापट्टनम में अमेजन का सेलर बना। इस कंपनी के माध्यम से आरोपी विशाखापट्टनम से कड़ी पत्ते की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे थे।

वीर दास का मप्र में नहीं होने देंगे कार्यक्रम
वीर दास की कविता से उठे विवाद पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि कॉमेडियन वीर दास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है। देश विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके कपिल सिब्बल जैसे नेताओं ने उनका समर्थन किया है।  जहां भी भारत को बदनाम करने की बात आती है, कांग्रेस उससे जुड़ जाती है। राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत को बदनाम कर आए हैं। कमलनाथ जी महान भारत की जगह बदनाम भारत की बात करते हैं। वीर दास जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक तौर पर खेद नहीं जताते, तब तक मध्यप्रदेश में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।