ओबेदुल्लागंज संवाददाता :-- ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव कस्बों में इन दिनों दूसरों की डिग्री लेकर मेडिकल स्टोर चलाने का धंधा खूब फल फूल रहा है।इन मेडिकल स्टोरों पर गैर प्रशिक्षण प्राप्त आयोग्य लोग बैठ कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों सहित बड़े कस्बों मंडीदीप ओबेदुल्लागंज गौहरगंज चिकलोद सुल्तानपुर में भी यह धंधा बाखूबी खुलेआम चल रहा है।जिम्मेदार अधिकारी भी कभी इन जैसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने से परहेज रखते हैं।सूत्रों की माने तो जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ चौथ वसूली के लिए ही व्लाक में नजर आते हैं। जबकि मेडीकल स्टोरों पर बैठ रहे अप्रशिक्षित लोग खुलेआम मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद चौहान ने बताया कि भोपाल सहित अन्य स्थानों के लोगों द्वारा संपूर्ण ब्लॉक क्षेत्र में मेडिकल डिग्री अन्य लोगों को देकर चलाए जाने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं इन अप्रशिक्षित लोगों द्वारा जो दवाये मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है वह नियम विरुद्ध हैं। और यह पूरा मामला ड्रग्स ऑफिसर के अंडर आता है हम लोग इसमें कुछ नहीं कर सकते वही जिम्मेदार लोगों द्वारा भी समय-समय पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए ताकि मरीजों को सही दवा योग्य लोगों द्वारा प्रदान की जा सकें।
इनका कहना है
ऐसे मामले मेरे संज्ञान में भी आये हैं लेकिन यह पूरा मामला ड्रग्स इंस्पेक्टर के अंडर में आता है । कार्यवाही करने का अधिकार भी उन्हीं के पास हैडॉ अरविंद चौहानव्लाक मेडिकल ऑफीसर ओबेदुल्लगंज
इस संबंध में जिला ड्रग्स ऑफिसर अजीत जैन रायसेन से संपर्क साधने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया


Please do not enter any spam link in the comment box.