ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू में भ्रष्टाचार की डोर बेलगाममौके पर कार्य नहीं किए गए परंतु निकाली गई लाखों रुपयों की राशि
Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू में भ्रष्टाचार की डोर बेलगाममौके पर कार्य नहीं किए गए परंतु निकाली गई लाखों रुपयों की राशि

ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू में भ्रष्टाचार की डोर बेलगाम
मौके पर कार्य नहीं किए गए परंतु निकाली गई लाखों रुपयों की राशि
सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक ने मीडिया को अपना वर्जन देने से किया इनकार
By Abhishek Malviya 7477071513 

नटेरन/विदिशा जिले के तहसील मुख्यालय नटेरन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू में ग्राम पंचायत के कार्यों के लिए अना-धुन निकाले गए लाखों रुपए परंतु अचंभे की बात यह है कि ग्राम पंचायत में जिन जिन कार्यों के लिए पैसे निकाले गए हैं वह ग्राम पंचायत में कार्य हुए ही नहीं है बा उनका नामोनिशान नहीं है बता दे कि ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू के सरपंच श्रीमती मीना बाई पति राधेश्याम मीणा का मौके पर फोन लगाने पर फोन बंद बताया गया एवं सचिव कमल सिंह मीणा द्वारा अपना वर्जन नहीं दिया गया कहा आप सरपंच से बात करें, रोजगार सहायक मुकेश मीणा ने भी अपना वर्जन देने से मना किया कहां सरपंच से करें बात
वही मौके पर ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू में मीडिया द्वारा कवरेज किया गया और जानी गई सच्चाई तब जाकर पता चला कि- शांति धाम निर्माण एवं अन्य कार्य के लिए 56000 एक बार और 56000 एक बार दो किस्तों में निकाले गए परंतु शांति धाम की स्थिति दयनीय देखी जा रही शांति धाम मुर्मीकरण का पैसा 100000 निकाला गया परंतु काम मौके पर नहीं किया गया बरसात में मृत व्यक्तियों को आग देने के लिए बरसात में कोई साधन उपलब्ध नहीं सरकार के पैसों का कहां किया गया उपयोग यह चर्चा का विषय है बता दे कि ग्राम के अनेक सीसी निर्माण कार्यों के लिए लाखों रुपयों की राशि निकाली गई परंतु मौके पर काम कुछ नहीं किया गया बा हेड पंप की मोटर के लिए निकाले गए 60000 रुपए परंतु मौके पर हैंडपंप में मोटर ही नहीं लगाई गई बता दे कि ग्राम पंचायत के समुदायिक भवन मैं सामाजिक कार्य एवं गरीब व्यक्तियों का सहयोग बा शादी-विवाह तो नहीं हो रहे परंतु सरपंच मीना बाई पति राधेश्याम मीणा की मौके पर धान रखी हुई देखी गई एवं ग्राम पंचायत भवन में सरपंच के उरदा रखे हुए देखे गए अब सवाल यह उठता है कि सरकार द्वारा निर्मित यह भवनों का उपयोग सरपंच द्वारा ऐसे करना सही है वही ग्राम के लोगों का कहना है कि सरपंच शादी विवाह जैसे अनेक कार्यक्रम गरीब व्यक्तियों के लिए नहीं करने देता कहता है गंदा कर देंगे एक तरफ सरकार गरीब व्यक्तियों के लिए सामुदायिक भवन निर्माण एवं अन्य योजनाओं से लोगों तक लाभ पहुंचा रही है परंतु यह नजारा कुछ अलग ही देखा जा रहा है
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू में बाजार भरा जाता है और ग्राम पंचायत में वहां एक लोगों की सुविधा के लिए चबूतरा बनाया गया है और उसकी राशि भी निकाली गई है परंतु यह कागजों में ही सीमित है वास्तव में मौके पर ऐसा कोई कार्य नहीं देखा गया इतना बड़ा घोटाला एक ही ग्राम पंचायत में बहुत सवाल उठाता है लाखों के घोटाले बिना कार्य किए निकाले गए लाखों रुपए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी ही नहीं कैसे खेला सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक ने ऐसा खेल इसमें कितने अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं यह तो जांच का विषय है अब देखना यह है कि जिले में बैठी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कब तक ऐसे भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही की जाएगी एवं इनसे जो राशि निकाली गई है बिना किसी कार्य को किए ऐसे में क्या जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस राशि की वसूली की जाएगी

👉इनका कहना है-
हां ठीक है जो शिकायत है उसकी विधिवत जो है जांच की जाएगी जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी ।
आपसे मैंने कहा ना कि जितनी भी शिकायतें हैं उन शिकायतों की विधिवत बिंदुवार जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ऐ ऐ ऐ आपने एक ही प्रश्न किया हुआ है उसका एक ही उत्तर है कि जांच कराई जा रही है जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की ।
जांच की जा रही है जांच की जाएगी ग्रामीणजन को बुलाया जाएगा पंचनामा बनाया जाएगा ग्राम वासियों के सामने जांच की जाएगी जिसको भी शिकायत है उनको बुलाया जाएगा वह लोग आएंगे अपनी बात रखेंगे बयान देंगे कथन करेंगे।
👉एस.एल.कुरेले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नटेरन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------