
भोपाल । कांग्रेस अपना सदस्यता अभिायन शुरू कर रही है। इस बार सदस्यता को लेकर कई प्रकार की शर्तें कांग्रेस ने रख दी है। अगर शर्तों पर कांग्रेस सदस्यता देती है तो उसका लक्ष्य पूरा हुए बगैर रह सकता है। पिछले कईमहीनों से उपचुनाव में लगे राजनीतिक दल अब पार्टी संबंधी गतिविधियों को आगेबढ़ाने का प्लान कर रहे हैं। संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस 1 नवम्बर से सदस्यता अभिायन शुरू करने जा रही है। सभी जिलो में एकसाथ यह सदस्यता अभिायन शुरू किया जाएगा। इस अभियान में कांग्रेस युवाओं को अपने संगठन से जोडऩे पर ज्यादा ध्यान देगी। इसके साथ ही नए सदस्यों के लिए भी कुछ शर्तें रखी गई है, जिसमें कहा गया है कि नए सदस्य शराब पीने वाले नहीं हो। इसके साथ हीखादी पहनने वलों केा प्राथमिकता दी जाएगी। बेदाग छवि वाले लोगों को लिया जाएगा। जिन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज है, उन्हें नहीं लिया जाएगा। कई शर्तें तो कांग्रेस संगठन ने ऐसी रख दी है, जिससे सदस्यता अभियान का टारगेट पूरा करने में भी संशय नजर आ रहा है। वैसे पार्टी ने इस बार 25 लाख सदस्यों का लक्ष्य रखा गया है।

Please do not enter any spam link in the comment box.