पेरिस । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार उत्सर्जन को कम करने के अपने वादों को पूरा करने के लिए फ्रांस नए परमाणु रिएक्टरों का निर्माण शुरू करेगा। ईंधन की कीमतों में हाल के दिनों में की गई वृद्धि और रूस सहित वैश्विक गैस और तेल उत्पादकों पर महाद्वीप की निर्भरता को लेकर यूरोप में प्रकट की जा रही चिंताओं के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ग्लासगो में जलवायु वार्ताकारों के रूप में चर्चा के दौरान यह घोषणा की। मैक्रों ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि फ्रांस की ईंधन स्वतंत्रता, देश में बिजली आपूर्ति की गारंटी और विशेष रूप से 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए हम दशक में पहली बार अपने देश में पुन: परमाणु रिएक्टर का निर्माण करेंगे और अक्षय ऊर्जा का निर्माण जारी रखेंगे। हालांकि उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। उल्लेखनीय है कि फ्रांस किसी भी अन्य देश की तुलना में परमाणु ऊर्जा पर अधिक निर्भर है, लेकिन इसके रिएक्टर पुराने होते जा रहे हैं और नवीनतम पीढ़ी के रिएक्टर तैयार होने में समय है।