जेनेवा । भारत ने चीन पर निशाना साधते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कहा कि इसने हमेशा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए अपने विकास साझेदारी प्रयासों के साथ वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। भारत ने हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि हमारी सहायता किसी भी देश को कर्जदार नहीं बनाती। वर्तमान अध्यक्ष मैक्सिको की अगुवाई में सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा का पालन: बहिष्करण, असमानता और संघर्ष विषय पर आयोजित खुली बहस के दौरान विदेश राज्य मंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि चाहे वह पड़ोसी प्रथम नीति के तहत भारत के पड़ोसियों के साथ हो या अफ्रीकी भागीदारों के या अन्य विकासशील देशों के साथ भारत उन्हें बेहतर और सशक्त बनाने में मदद करने के लिए मजबूत समर्थन का स्रोत बना है और आगे भी बना रहेगा।
विदेश राज्य मंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह ने कहा भारत ने हमेशा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए विकास साझेदारी के प्रयासों के साथ वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। हमने हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि हमारी सहायता, सदैव मांग-संचालित बनी रहे, रोजगार सृजन एवं क्षमता निर्माण में योगदान करे और किसी को कर्जदार बनाने जैसी स्थिति पैदा नहीं करे।
वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने के क्रम में 'हमारी मदद किसी को कर्जदार नहीं बनाती : भारत
शुक्रवार, नवंबर 12, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.