बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सकोला स्थित राधा-कृष्ण फ्यूलस से शाम को डीजल भराकर निकल रही पिकअप से तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार जा टकराए। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गर्ई। वहीं, बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार शाम की है।
बुधवार की शाम अभिनव गैस एजेंसी के पिकअप में डीजल भरवाने के बाद चालक भाड़ी की ओर जा रहा था। पिकअप में गैस सिलिंडर भरा हुआ था। पंप से निकलकर पिकअप थोड़ी ही दूर पहुंचा था। सामने से आ रही बाइक और पिकअप में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार राहुल सिंह(19) निवासी विशेषरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार दीपक कुमार(19) गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर कोटमी पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान के बाद इसकी जानकारी स्वजन को दी गई है। गुस्र्वार की सुबह स्वजन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपित पिकअप के चालक के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की सूचना पर मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं, घायल के भी स्वजन को इसकी जानकारी दी गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। साथ ही आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है।

Please do not enter any spam link in the comment box.