झंडा दिवस एवं पुलिस शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष में मंडीदीप खेल मैदान पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एसडीओपी श्री मलकीत सिंह बरार मंडीदीप थाना प्रभारी श्री कुंवर सिंह मुकाती सतलापुर थाना प्रभारी श्री मनोज सिंह रहे प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फीडर सेंटर रायसेन प्रथम एवं जिला संघ रायसेन द्वितीय रहे बालिका वर्ग में जिला संघ प्रथम एवं हॉकीफीडर सेंटर द्वितीय रहे
कार्यक्रम में एसडीओपी साहब ने सभी खिलाड़ियों को हमेशा फिट रहने एवं खेल में अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी कहा एक अच्छा खिलाड़ी देश का अच्छा नागरिक होता है कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी जलजचतुर्वेदी ने बताया शहीद स्मृति दिवस के रूप में पूरे जिले के सभी विकास खंडों में अलग-अलग विधाओं की प्रतियोगिताएं पुलिस प्रशासन के माध्यम से की जा रही हैं हॉकी प्रतियोगिता में मंडीदीप नगर के खेल प्रशिक्षक निसार उल्लाह दिनेश दांगी आलोक भार्गव उत्तम डागोर प्रहलाद राठौड़ सौरभ सिंह सद्दाम खान उपस्थित रहे पुलिस प्रशासन के माध्यम से खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की गई
Please do not enter any spam link in the comment box.