इस्लामाबाद: अपने अदम्य शौर्य और साहस से पाकिस्तानी फौजियों को हैरत में डालने वाले भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) एक बार पाकिस्तान (Pakistan) में चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल, अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है और इसी बात को लेकर पाकिस्तानियों के पेट में दर्द हो रहा है. बता दें कि अभिनंदन ने 2019 में पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के दौरान दुश्मन के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इस दौरान उनका मिग-21 बाइसन क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें पाक सेना ने बंधक बना लिया था.
PAK ने खारिज किया था दावा
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा कि भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है. अभिनंदन को फरवरी 2019 में एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने के दौरान साहस दिखाने के लिए सम्मान दिया गया है. हालांकि, भारत के इस दावे को पाकिस्तान ने खारिज कर दिया था. इतना ही नहीं, सैन्य, स्वतंत्र पर्यवेक्षकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसे खारिज किया था.

Please do not enter any spam link in the comment box.