भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में सप्तपर्णी और नीम का पौधा लगाया। इस अवसर पर गौ-शिल्प एंटरप्राइजेज संस्था की श्रीमती नीता दीप वाजपेई, श्री दीपांशु बाजपेई और श्री विजय कुमार पाटीदार उपस्थित थे। संस्था द्वारा गोबर से विभिन्न कलाकृतियाँ, आभूषण, पूजा के उपयोग में आने वाले सामान बनाए जाते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा की संस्था का यह प्रयास गौ-रक्षा में प्रभावी रूप से सहायक होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान पौध-रोपण में सामुदायिक सहभागिता को निरंतर प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में सक्रिय सामाजिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं।

यह संस्था पौध-रोपण के क्षेत्र में भी सक्रिय है। गौ-शिल्प एंटरप्राइजेज संस्था का उद्देश्य ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को मजबूत बनाना और ग्रामीण तथा नगरीय जीवन के बीच बढ़ती दूरियों को कम करने का प्रयास करना है। यह संस्था इस प्रकार की गतिविधियों से देश और प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में सक्रिय है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधरोपण करते हैं।आज लगाए गए नीम और सप्तपर्णी, पर्यावरण तथा आयुर्वेद की दृष्टि से महत्वपूर्ण वृक्ष हैं। नीम का पेड़ गर्मी में ठंडी हवा देता है। इस पेड़ का हर हिस्सा किसी न किसी बीमारी के इलाज में कारगर है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है। सप्तपर्णी, एक सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इस औषधीय पौधे का उपयोग विभिन्न दवाओं के निर्माण में किया जाता है।