जीरापुर(सं.):- स्थानीय छापी डेम शिवशंकर मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आगामी 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले इस महोत्सव को सामाजिक स्तर पर एवं पूरे उत्साह से मनाने हेतु जानकारी दी गई।
साहित्य परिषद जिला अध्यक्ष राजेश सत्यम,प्रमोद सिंह पवांर शिक्षक तलेन,राजेंद्र सिंह चौहान गुलावता,कमल सोनगिरा क्रांति कवि ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि भारत देश को आजादी प्राप्त हुए 75 वर्ष हो गए हैं ऐसे में हम स्वतंत्र होकर हर क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर हो देश और उन्नति को प्राप्त करें इत्यादि विचार प्रकट किए गए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पुर्व नपाध्यक्ष दिनेश पुरोहित,एडवोकेट रामेश्वरदयाल तिवारी कवि,समाजसेवी दिनेश जमींदार,रामेश्वर रोचक, राजेश गुप्ता नाना,हेमराज सोनु,शम्भु टेलर,मुकेश वैरागी, वंदना सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.