बिरसा मुंडा जयन्ती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस वृहद पैमाने पर मनाया जायेगा।
Type Here to Get Search Results !

बिरसा मुंडा जयन्ती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस वृहद पैमाने पर मनाया जायेगा।

 

बिरसा मुंडा जयन्ती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर को मनाया जायेगा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में मुख्य कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होगा, जनजातीय बंधु परम्परागत वेशभूषा में आयेंगे, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की वीसी के माध्यम से समीक्षा की

 बिरसा मुंडा जयन्ती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस वृहद पैमाने पर मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम 15 नवम्बर को बीएचईएल भोपाल स्थित जंबूरी मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीनासिंह मांडवे आदि जनप्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से समीक्षा कर प्रदेश के सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को व्यापक पैमाने पर जनजातीय बंधुओं के लाने एवं ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धितों को निर्देश दिये हैं कि भोपाल के मुख्य कार्यक्रम में आने वाले जनजातीय बंधुओं को अपनी पारम्परिक वेशभूषा में लाया जाये।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनजातियों की जिन्दगी बदलने के कार्य हेतु विकास की दौड़ में जो जनजातीय बंधु पिछड़ गये हैं, उनकी जिन्दगी बदलने का काम करने का है। यह कार्यक्रम आनन्द प्रकटीकरण का है। बाहर से आने वाले समस्त जनजातीय बंधु हमारे मेहमान हैं। उन्हें आदर सहित भोपाल के मुख्य कार्यक्रम में लायें। उनके लाने-ले जाने, खाने, पीने, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से बैठकें आयोजित कर मुख्य कार्यक्रम में ससम्मान लाया जाये। इस कार्य में जिला प्रशासन के मुखिया सर्वोच्च प्राथमिकता से अपने कार्य को अंजाम दें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि मुख्य कार्यक्रम में निर्धारित समय के पूर्व आना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जिले में कंट्रोल रूम स्थापित कर परिवहन आदि व्यवस्थाओं की सूचना समय-समय पर मिलती रहे। मुख्य कार्यक्रम के अलावा छूटे हुए जनजातीय बंधुओं के लिये जनजातीय बाहुल्य ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन, बैतूल, धार, सीहोर, खरगोन, देवास, झाबुआ, होशंगाबाद, बड़वानी, अनुपपुर, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, सिंगरोली, जबलपुर, शहडोल, सिधि, अलीराजपुर, खंडवा, छिंदवाड़ा, हरदा, विदिशा, पन्ना, भोपाल जिलों के जिला कलेक्टरों से चर्चा कर की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की।


उज्जैन एनआईसी से वीसी में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह आदि उपस्थित  थे



    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------