धनबाद | के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक मरीज की मौत का आरोप लगाया गया है। जामताड़ा का रहने वाला नेपाल राणा बुधवार को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। नेपाल को सांस लेने समेत कई तरह की परेशानी थी। उसके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मरीज को देखने के लिए एक बार भी सीनियर डॉक्टर नहीं आए। 

 परिजनों ने बताया कि मरीज को नियमित तौर पर ऑक्सीजन तक नहीं दी जा रही थी, जिससे गुरुवार की सुबह उसकी मौत गई है। परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन के लिए जूनियर डॉक्टर एवं नर्स से गुहार लगा रहे थे लेकिन किसी ने मरीज की सुध तक नहीं ली। अस्पताल में महापर्व छठ को लेकर दो दिन का अवकाश था। इस दौरान एक भी सीनियर डॉक्टर मरीज को देखने नहीं पहुंचे। पूछने पर जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि डॉ एलबी टूडू की ड्यूटी थी। रात अधिक होने के कारण चेकअप नहीं किया जा सका। मरीज को मेल वार्ड से आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की सुबह चार बजे उसकी मौत हो गई। इधर, मरीजों को ऑक्सीजन नहीं देने पर अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो स्वास्थ्य सचिव से लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंत्री बन्ना गुप्ता तक पहुंच गया है। 

 मेल वार्ड की आईसीयू में भर्ती मरीजों के बेड में चादर नहीं थी। इस बावत अधीक्षक से पूछने पर उन्होंने बतेाया कि एक माह पहले इंचार्ज संजू साहा को इसके लिए फटकार लगाया गया था। उन्हें निलंबित किया जाएगा। कुछ दिन पहले इन्हें चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद  इनकी कार्यशैली नहीं सुधरी।