इन्दौर । मध्यप्रदेश की राजधानी में पटाखों के बाजार सज चुके हैं। सिलिकॉन सिटी पर भी पटाखा बाजार खरीददारों से गुलज़ार है। दीपावली तक यहां रौनक रहेगी। इस साल यहां पटाखों की कई नई रेंज बाजारों में आई है, जिसकी धूम मची हुई है। स्काई शॉट भी धूम मचाने को तैयार है।  सुतली बम का धमाका, हो या रंगबिरंगी फुलझड़ी भी दीपावली को दमकाएगी। सिलिकॉन सिटी के ग्राउंड नम्बर 2 पर केजीएन फायर वर्क्स (शॉप नम्बर 3 और 11) के दुकानदार इरफान मंसूरी ने बताया कि लॉक डाउन और कोरोना के चलते आतिशबाजी का माल ज़्यादा तैयार नहीं हो पाया, जिसकी वजह से माल में तेज़ी है और कई आयटम में शॉर्टेज भी चल रही है। लेकिन लोगों का उत्साह बरक़रार है। केजीएन फायर वर्क्स की ख़ास बात यह है कि यहां पर सुपर ब्रांड के प्रोडक्ट्स बाजार के मुकाबले में सस्ते मिल रहे हैं।
इरफान मंसूरी ने बताया फुलझड़ी पैकेट 60 रुपये से शुरू है, बीस चौरस 270 रुपये से 500 रुपये तक है। स्पेशल अनार  की रेंज 70 से शुरू है और कलर अनार 100 रुपये में मिल जाएगा। चकरी 60 रुपये, डीलक्स चकरी 120 रुपये,बटरफ्लाई 60 रुपये, मिनी स्काईशॉट 170, रॉकेट बम 90 रुपये, बच्चों की पेंसिल मात्र 45 रुपये में, सुतली बम 40 रुपये, डॉग फाइटर 80 रुपये, बड़ा सुतली बम 60 रुपये, मोरपंख 170 रुपये में बेच रहे हैं। विशेष आकर्षण में सर्कस भी है। जिसमें से 12 चकरी निकलती है और एक साथ गोल घूमती है।इसकी कीमत 220 रुपये है। चियर्स अनार की बात ही अलग है। चियर्स अनार लगभग आधा मिनट तक जलता है। इसकी कीमत 270 रुपये है। वनीता का स्काई जेल्स में 10 कलर है। आसमान में जाकर फैल जाता है। इस मल्टीकलर के 360 रुपये कीमत है। डिंगडांग 5 हज़ार की लड़ जैसा चलता है। क्रेकलिंग अशर्फी है, जो झाड़ जैसा फैल कर बहुत तेज़ तड़तड़ाता है। यह 280 रुपये में उपलब्ध है। राऊ का अशरफी अनार 300 रुपये में उपलब्ध है, इसकी विशेषता है कि यह बहुत तेज़ तड़तड़ाता है। म्यूज़िकल टार्च बच्चों को बहुत पसंद है। सायरन की आवाज़ निकलती है, कलर भी निकलते हैं। 160 रुपये में अवेलेबल है। इसके अलावा स्काईशॉट, कलर बॉक्स,  बहुत कुछ है, जो दीपावली को ख़ास बनाने के लिए काफी है।