
रायपुर : दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा का न सिर्फ हिस्सा बन रहे हैं, बल्कि समाज को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में पचास दिव्यांगजनों ने दुर्ग जिले में ट्राईसायकल रैली निकालकर समाज को मतदान के लिए जागरूक किया। रैली का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद ऑफिस दुर्ग से मानस भवन तक किया गया। दिव्यांग जनों ने रैली निकालकर संदेश दिया कि मतदान ही लोकतंत्र की नींव है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दिव्यांगजनों के मतदाता जागरूकता अभियान की प्रशंसा और आने वाले निकाय चुनाव में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी जो 18 वर्ष से ऊपर है वें स्वय मतदान करें साथ ही अपने परिचितों, रिश्तेदारों को भी निर्वाचन में मत डालने के लिए समझाईश दें। उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं वोट निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, सभी के मत की कीमत समान होती है और हर मत का महत्व निर्वाचन में होता है। वोट से ही क्षेत्र के विकास का मार्गप्रशस्त हो सकता है। इस अवसर पर जिलास्तरीय अधिकारीगण और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे।

Please do not enter any spam link in the comment box.