सागर-भोपाल मुख्य सड़क मार्ग पर लगा जाम, लोग हुए परेशान
गैरतगंज। तहसील मुख्यालय पर शनिवार को ध्वस्त यातायात व्यवस्था का नजारा देखने को मिला। बाजार व्यवस्था बुरी तरह चौपट दिखाई दी। इसी कारण बस स्टैंड सहित पूरे मुख्य सड़क मार्ग पर दिन में कई बार जाम के हालात बने रहे।
नगर में त्यौहार के एन पहले बाजारों में व्यवस्थाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति नजर आ रही है। व्यवस्था की मॉनिटरिंग के अभाव में शनिवार को हालात बदतर हो गए तथा बस स्टैंड एवं पूरे सड़क मार्ग पर फुटकर सब्जी फल एवं अन्य दुकानदारों के अलावा निजी वाहनों की पार्किंग ने अपना अड्डा बना लिया। हालांकि इस तरह के हालात लंबे समय से बने हुए हैं किन्तु शनिवार को हालात बदतर दिखे। पूरे इलाके में आम लोगों को निकलने तक की जगह नहीं दिखी तथा बार बार वाहनों की रेलमपेल में जाम लगता रहा। इधर इसे देखने और व्यवस्था ठीक करने वाला कोई नहीं दिखा। जिस कारण बाजार में खरीददारी करने आए आमजन परेशान रहे। नगर के मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड से बीना नदी पुल तक सड़क मार्ग बाधित होने से जाम के हालात बने रहे। इस समस्या के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय बाजार एवं वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग सड़क पर कब्जा किए हुए है। इसके बावजूद भी यातायात पुलिस व प्रशासन मैदान से नदारद नजर आ रहा है ऐसे में शहर के हालात बदतर बने हुए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.