
जोहानिस्बर्ग । दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कोरोना के नए ओमिक्रोन स्वरूप को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंता के बीच, शनिवार को राष्ट्रीय कोरोना कमांड काउंसिल (एनसीसीसी) की आवश्यक बैठक बुलाई है। इस स्वरूप के अधिक संक्रामक होने की आशंका है।यह बैठक दक्षिण अफ्रीका और पड़ोसी देशों नामीबिया, ज़िम्बाब्वे और बोत्सवाना के साथ-साथ लेसोथो और इस्वातिनी (पूर्व में स्वाजीलैंड) से आने-जाने पर ब्रिटेन के बाद कई यूरोपीय देशों द्वारा यात्रा प्रतिबंध लगाने के बीच हो रही है। प्रतिबंध लगाने वाले नए देशों में मॉरिशस, अमेरिका, इजराइल, श्रीलंका और नीदरलैंड शामिल हैं।अटकलें हैं कि रामाफोसा नए स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन और अन्य उपायों की घोषणा कर सकते हैं। इस सप्ताह पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए स्वरूप बी.1.1.1.529 को शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा "चिंताजनक स्वरूप" के रूप में नामित कर इस ओमिक्रोन नाम दिया है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 24 नवंबर को डब्ल्यूएचओ को इसकी जानकारी दी थी और बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी इसकी पहचान की गई है। अतीत में, दक्षिण अफ्रीका की पांच-स्तरीय लॉकडाउन रणनीति में बदलाव की घोषणा करने के पहले हमेशा एनसीसीसी की बैठक होती थी। मंत्री मोंडली गुंगुबेले ने कहा, "इस बैठक के नतीजे यह दिशा देगा कि क्या राष्ट्रपति की समन्वय परिषद के स्तर पर और परामर्श की आवश्यकता है।"

Please do not enter any spam link in the comment box.