रायगढ़ | मणिपुर माओवादी हमले में शहीद कर्नल व उनके परिवार का पार्थिव शरीर मणिपुर से राजधानी जाने के बजाए अब सीधे रायगढ़ लाया जा रहा है बताया जा रहा है शव के दाह संस्कार में विलंब होने के चलते सीएम, मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा आयोजित शहीद कार्यक्रम को रद्द किया गया है।
दरअसल पहले से ही मणिपुर में मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि सभा मे विलंब हुआ था। स्वजनो के बताए अनुसार भारतीय वायु-सेना का विशेष विमान एएन -32 सीधे पार्थिव शरीर लेकर रायगढ़ आ रहा है। सुबह के लगभग 11:30 बजे जिंदल हवाई पट्टी पहुचेगा यहां सैन्य व राजकीय सम्मान के लिए मंत्री उमेश पटेल व जिला कलेक्टर, एसपी, सैन्य अधिकारियों की टीम के साथ साथ शहीद कर्नल के स्वजन एवं सहपाठी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। तत्पश्चात पार्थिव शरीर को किरोड़ीमल कलोनी कोतवाली थाने के पीछे हंडी चौक लाया जाएगा।
यह तो जनों द्वारा मुझे समस्त रिती रिवाज को पूरा किया जाएगा तत्पश्चात अगर समय रहा तो जनता के लिए रामलीला मैदान में अंतिम दर्शन के लिए रखा जा सकता हैं। वही म्युनिसिपल ग्राउंड रामलीला मैदान में इसकी तैयारी भी युद्ध स्तर रविवार से होने लगी थी जिसे सोमवार सुबह अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि इस पूरे कार्यक्रम में तब्दीली की भी गुंजाइश बनी हुई हैं।
शोक में बंद शहर की दुकानें:
शहीद कर्नल परिवार के शहादत को लेकर शहर में व्यपारियों द्वारा दुकान बंद करने का आव्हान किया था। इसे लेकर सुबह से ही अधिकांश काम्प्लेक्स व अन्य प्रतिष्ठान प्रतिष्ठित बंद रही। एकादशी पूजा के लिए कुछ दुकानें खुली है, इसे देखते हुए लोग जल्दी जल्दी खरीदी में जुट गए है।

Please do not enter any spam link in the comment box.