
कूचबिहार । पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीमा क्षेत्र के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ में दो संदिग्ध बांग्लादेशी तस्करों को मार गिराया। दरअसल घटना शुक्रवार की है। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के बॉर्डर पर गौ तस्करी की सूचना मिली थी। कहा गया कि कुछ बांग्लादेश के गौ तस्कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गौ तस्करी कर रहे हैं। हालांकि जब बीएसएफ को इस बात का पता चला तो सबसे पहले उन्होंने उसे वापस जाने की चेतावनी दी। लेकिन तस्कर नहीं माने और उन्होंने जवानों पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ के जवानों ने भी गोली चलाई और तीन तस्करों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में बीएसएफ के जवानों को भी काफी चोटें आई हैं। सबसे पहले तस्करों ने उनपर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला किया था जिसके बाद अपनी जान बचाने और चोट से बचने के लिए बीएसएफ जवानों को फायरिंग करनी पड़ी। मारे गए गौ तस्करों में दो बांग्लादेश के हैं जबकि तीसरा पश्चिम बंगाल है। वहीं इस घटना पर विरोध जताते हुए टीएमसी के स्थानीय विधायक जगदीश बसुनिया ने कहा कि इस तरह की घटना होने का सबसे बड़ा कारण बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाना है। दरअसल भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहले भी तस्करी होती आई है। पिछले साल नवंबर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ भी हुआ था। तस्करी में कथित सरगना इनामुल हक की गिरफ्तारी हुई। इस तस्करी के तार यूथ तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री नेता विनय मिश्रा तक पहुंचे। 31 दिसंबर 2020 को कोलकाता में विनय मिश्रा के खिलाफ पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन के मामले में तलाशी अभियान भी चलाया गया था। विनय मिश्रा के खिलाफ जांच एजेंसी ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। लेकिन सर्कुलर नोटिस के बाद विनय मिश्रा फरार हो गया।

Please do not enter any spam link in the comment box.