भोपाल । वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में शुमार एमपी की राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्रदेश की झलकियां देखने के मिलेगी। प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति स्थलों की जानकारी के लिए यहां टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन लाउंज बनाया जाएगा। स्टेशन के मुख्य द्वार एवं प्रतीक्षालय में प्रदेश के पर्यटन एवं दर्शनीय स्थलों, विशेषकर भोपाल शहर व भोपाल के आस पास के प्रमुख स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि भोजपुर मंदिर, सांची स्तूप, भीमबेठिका, बिड़ला मंदिर, शंकाश्यामजी, वीआईपी रोड, तवा डेम, जनजातीय संग्रहालय आदि स्थलों के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। वहीं मुख्य द्वार के अंदर दोनों ओर की दीवाल पर भील, पिथोरा पेंटिंग्स व अन्य आर्ट इफेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ साथ ही जनजातीय शिल्पकला का नमूना पेपरमेशी से निर्मित जनजातीय मुखौटे को मुख्य गेट के सामने की वॉल पर लगाया जाएगा। उधर फर्स्ट फ्लोर पर निर्मित यात्री प्रतीक्षालय में टूरिस्ट इंफॉर्मेशन लाउंज भी स्थापित करने व एक बड़ी एलईडी स्क्रीन इंस्टाल की जाएगी। जिससे यात्रियों और पर्यटकों को प्रदेश के पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी मिल सकेंगी।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिए बनेगा टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन लाउंज
शनिवार, नवंबर 13, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.