आगर-मालवा, 02 नवम्बर/ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आगर द्वारा 01 नवंबर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम चाचाखेड़ी में समरसता संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद श्री प्रेमसिंह चौहान ने कहा कि समरसता का अर्थ ही समाज को एकजुट करना तथा पारस्परिक भेदभाव को समाप्त करना है इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। सभी के सामूहिक प्रयास से ही समाज में समरसता का भाव जागृत होगा। जिससे सभी लोग जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र की उन्नति में सहयोग करेंगे। समाज में एक पनघट, एक मरघट, एक मंदिर हो ऐसा प्रयास हम सब को करना चाहिए। जिससे सामाजिक एकता स्थापित हो सके तथा सभी में समरसता का भाव जागृत हो।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ रुघनाथसिंह, कमलसिंह, बालूसिंह का फूल माला से स्वागत किया गया तथा सभी को समरसता संकल्प दिलवाया गया । कार्यक्रम में उपसरपंच शांतिलाल विश्वकर्मा, सचिव जगदीश चौहान,मेंटर्स नारायणसिंह बगाना, राधेश्याम जोकचंद प्रस्फुटन समिति से गोविंदसिंह राजपूत, बलवीरसिंह राजपूत, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित हुए । संचालन भूपेंद्र शर्मा ने तथा आभार सरपंच अनिल शर्मा ने माना ।
Please do not enter any spam link in the comment box.