आगर-मालवा, 31 अक्टूबर/राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय पर रविवार को साईकिल व मोटरसाईकिल रैली निकाली गई। जिसमें गणमान्य नागरिक, व्यापारी एवं समाजसेवियों, अधिकारी, स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर के परिसर से पुलिस अधीक्षक राकेश सागर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो छावनी नाका, कंपनी गार्डन से होते हुए शासकीय उत्कृष्ट उमावि दरबार कोठी आगर पहुँची। जहां शपथ समारोह आयोजित कर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ दिलाई गई। साथ ही कलेक्टर व एसपी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दीतू सिंह रणदा, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया,खेल अधिकारी शक्ति रावत, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा माना गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.