
करतारपुर । सिखों के पवित्र तीर्थस्थल करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन करने के लिए गुरूद्वारे में उमड़ रही है। इसी बीच करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से बंटवारे के समय में एक-दूसरे से अलग हो गए दो दोस्त का मिलन हो गया है। एक खबर के मुताबिक, भारत के सरदार गोपाल सिंह की मुलाकात अपने बचपन के दोस्त मोहम्मद बशीर से हुई है। यह दोनों एक-दूसरे से बंटवारे के समय यानि कि साल 1947 में अलग हो गए थे। साल 1947 के बाद अब एक-दूसरे से मिलना एक सपने की तरह ही रहा। दोनों ने जब एक-दूसरे को देखा तो आंखों में नमी थी। देखते ही एक-दूसरे को गले लगाया। बता दें कि, भारत के सरदार गोपाल की उम्र इस समय 94 साल होगी वहीं मोहम्मद बशीर की उम्र 91 साल हो चुकी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, करतारपुर कॉरिडोर के खुलने के बाद सरदार गोपाल सिंह गुरूद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने पाकिस्तान आए हुए थे वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद बशीर भी उसी समय दर्शन करने गुरूद्वारे पहुंचे हुए थे। दोनों ने एक-दूसरे को देखा तो उन्हें चेहरा जाना-पहचाना सा लगा। जब दोनों ने एक-दूसरे से बात की तब पता चला कि वह बचपन के दोस्त है। वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए क्योंकि दोनों ही साल 1947 के बाद अब मिल रहे थे। माहौल काफी भावुक बना हुआ था, इस दौरान कई भारतीय समेत पाकिस्तानी नागरिकों की आंखे नम थी। बंटवारे के बाद दो दोस्तो की मुलाकात से सभी लोग काफी खुश थे। न केवल भारत, पाकिस्तान बल्कि दनिया के दूसरे देशों से भी दो दोस्तों के मिलन पर बधाइयां दी। बता दें कि, दोनों ने मिलकर अपने बचपन समेत जवानी के कई किस्से भी शेयर किए।
गोपाल सिंह ने बताया कि, जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा नहीं हुआ था तब दोनों एक-साथ बाबा गुरु नानक के गुरुद्वारे में जाया करते थे। दोनों ही दोस्तों ने चाय पी और एक साथ खाना भी खाया। करतारपुर कॉरिडोर के खुलने पर गोपाल ने काफी खुशी जताई और दोनों ने अपनी सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी दिया।

Please do not enter any spam link in the comment box.