69 वे मेले में आए श्रद्धालुओं को कराया गया निःशुल्क भोजन वितरण
Type Here to Get Search Results !

69 वे मेले में आए श्रद्धालुओं को कराया गया निःशुल्क भोजन वितरण


69 वे मेले में आए श्रद्धालुओं को कराया गया निःशुल्क भोजन वितरण

अदनान खान सांची श्रीलंका महाबोधि सोसाइटी द्वारा आयोजित 69 वां दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव सांची मेले में संत रविदास समिति साँची द्वारा रविवार को मेले में भगवान तथागत सम्यक संबुद्ध के परम शिष्य सारिपुत्र, महामोदगल्यान जी के अश्थि कलश के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं,बौद्ध अनुयायिओं को निःशुल्क भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर पप्पू रेवाराम वरिष्ठ समाज सेवी व अध्यक्ष संत रविदास समिति साँची, मुकेश बौद्ध आई टी सेल प्रभारी राष्ट्रीय बौद्ध महासभा,एवं संत रविदास समिति साँची के सदस्य बाबूलाल अहिरवार, हीरालाल अहिरवार, लीलाकिशन अहिरवार, घनश्याम ठेकेदार, मोहन सिंह उर्फ मोनू अहिरवार, गोपाल अहिरवार, सोनू अहिरवार, दीपक पलया, अशोक अहिरवार, ब्रजेश अहिरवार, विक्रम अहिरवार, रामू अहिरवार, राजू अहिरवार, सुनील चौधरी, घनश्याम अहिरवार, वीरेंद्र चौधरी, हरि सिंह अहिरवार, जितेंद्र चौधरी, गोलू अहिरवार, रवि अहिरवार, उपेंद्र बौद्ध, विशाल अहिरवार, दीपक अहिरवार, शिवकांत अहिरवार, दीपक वंशकार,अनिल अहिरवार, सुदीप अहिरवार, विक्की बौद्ध, अभिषेक अहिरवार, विशाल अहिरवार, शेखर अहिरवार, सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

5 व 6 फरवरी को साँची में होगी विशाल बौद्ध धम्म संगति-- 
संघप्रिय कमलेश बौद्ध प्रदेश संयोजक मध्यप्रदेश एवं मुकेश बौद्ध आई टी सेल प्रभारी ,राष्ट्रीय बौद्ध महासभा द्वारा बताया गया कि आने वाली 5, 6 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में दो दिवसीय विशाल बौद्ध धम्म संगीति का आयोजन साँची में होगा। इस दिन परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर 5 फरवरी 1950 को साँची आए थे। उसके फोटो ग्राफ्स उपलब्ध है।  इस दिवस को खास बनाने के लिए इस 5, 6 फरवरी 2022 को विशाल बौद्ध धम्म संगीति का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें समस्त बौद्ध धम्म के अनुयायी, बहुजन समाज के समस्त अनुयायी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन पूरा सहयोग कर रहे है।इस कार्यक्रम में मा.धर्मप्रकाश भारतीय बौद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक राष्ट्रीय बौद्ध महासभा सहित कई देशों के प्रतिनिधि, भारत के समस्त प्रदेशों से प्रदेश संयोजक एवं बौद्ध अनुयायी सम्मलित होंगे। इस अवसर पर भी मेले की तरह आयोजन किया जाएगा। सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई है। एवं सांची मेले में कार्यक्रम के पम्पलेट भी वितरित किए गए हैं।

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------