भोपाल। खंडवा में नर्मदा बैकवॉटर में पर्यटन विभाग द्वारा विकसित हनुवंतिया टापू पर 6वां जल महोत्सव शुरु होने जा रहा है। 20 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां पर्यटकों को एंट्री के लिए वैक्सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य रहेगा। जल महोत्सव से पहले दशहरा, दीपावली सहित अन्य त्योहारों पर पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए पर्यटन विभाग ने टेंट सिटी को ओपन कर दिया था। लेकिन, जल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ नहीं हो पाया। मप्र पर्यटन विकास निगम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रण भेजा, जिसे स्वीकार कर मुख्यमंत्री 20 नवंबर को हनुवंतिया आएंगे और यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे।

थर्मल स्क्रीनिंग नहीं
टूरिज्म बोर्ड निगम ने टेंट सिटी के ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए है कि कोविड-19 के दौरान नियमों का पालन किया जाए। लेकिन यहां पर किसी प्रकार का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। टेंट सिटी 1 नवंबर से शुरू हो गई है, यहां शहरों से पर्यटक आ रहे हैं लेकिन इन पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की जा रही है। वैक्सीन सर्टिफिकेट भी नहीं देखे जा रहे है। न सैनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।

जल महोत्सव में ये एक्टिविटीज
जल महोत्सव में सेल्फ पैरामोटर, लांग राइड पैरामोटर, जीप पैरासेलिंग, हॉट एयर बलून, किड्स ब्लो (10 साल के बच्चों के लिए), जिप लाइन, रोप स्विंग, जिप साइकिल, क्रिकेट बॉलिंग, पैंट बॉल, स्विंग ब्रीज, एटीवी, जोर्ब बाल, बॉडी जोर्ब, एयर गन, रिंग गेम, जोप गेम, ट्रेंपोलाइन, केसल जंपिंग, आर्चरी, बुल बोट। वॉटर एक्टिविटी क्रूज राइड, जेट बोट, स्पीड बोट, बनाना राइड, बंपर राइड, स्लीपिंग राइड, जेट स्की राइड। इसके अलावा अन्य एक्टिविटीज भी यहां है।