
बिलासपुर । कोटा- छेरकाबांदा ग्राम पंचायत खेती को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, शब्जी भाजी और दूसरी फसलों पर भी पड़ा असर, आर्थिक में फंसे किसान, वेलकम डिस्टिलरीज शराब फैक्ट्री उद्योगों से निकला जहरीला धुआं राखड़ हवा में घोल रहा जहर पानी ही नहीं हवा राखड़ में फैले प्रदूषण की मार किस तरह खेती को बर्बाद कर रही है, बिलासपुर जिला इसका जीता-जागता उदाहरण है। वेलकम डिस्टिलरीज शराब फैक्ट्री की फैक्ट्रियों से निकल रहा जहरीला धुओं एवं राखड़ घुल रहा है। प्रदूषण की इस मार से बिलासपुर जिले में 50 एकड़ की धान फसल बर्बाद हो चुकी है। सबसे ज्यादा नुकसान धान उत्पादकों को हुआ है और किसान आर्थिक संकट में फंस गए हैं।
जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण हमारी सांसों में तो घुल ही रहे हैं, खेती पर भी बड़ा असर डाल रहे हैं। यह छेरकाबांदा ग्राम पंचायत का मामला है। वेलकम डिस्टिलरीज शराब फैक्ट्री की फैक्ट्रियों से निकला धुआं एवं राखड़ हवा में मिलकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है तो पानी में घुला केमिकल भी खेती को चौपट कर रहा शराब फैक्ट्री की फैक्ट्रियों का असर छेरकाबांदा ग्राम पंचायत की करीब 50 एकड़ कृषि जमीन पर देखने को मिला है। जिसकी लिखित में हैं वेलकम शराब निर्माता का शिकायत ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर एवं एसपी से की है, और कार्रवाई करने की मांग भी की है।
Please do not enter any spam link in the comment box.