रायसेन(मदन राजपूत)जिले में डेंगू मच्छर का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।मलेरिया के 106 मरीजों का आंकड़ा जिला मलेरिया विभाग के पास मौजूद हैं।6 नए संक्रमित मरीजों के साथ जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 63 पर पहुंच गया है। पांच सालों में यह दूसरी बार है जब रायसेन जिले में में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 63 के पार पहुंची है।इसके पहले वर्ष 2016 में रायसेन जिले में सबसे ज्यादा डेंगू के 124 मरीज मिले थे।इसके बाद संक्रमण कम रहा। वर्ष 2020 में महज 84 मरीज मिले थे लेकिन अभी रायसेन जिले में डेंगू संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रियवंदा गुप्ता के मुताबिक संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में घर-घर सर्वे कराया जा रहा है।डेंगू का लार्वा नष्ट किया जा रहा है बावजूद इसके संक्रमण कम नहीं हो रहा है। रायसेन शहर में रोजाना फिलहाल 4 से5 डेंगू मरीज मिल रहे हैं।जिला मुख्यालय पर डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं।जुलाई से लेकर नवंबर महीने के पहले सप्ताह में डेंगू मरीज
63 मिल चुके हैं इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित माह अक्टूबर रहा।अक्टूबर में 41 डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं।इसके पहले सितंबर माह ,अगस्त महीने में भी डेंगू मरीज मिले थे वहीं जुलाई में सिर्फ 2 डेंगू संक्रमित सामने आए थे।2 बच्चों के साथ 6 नए केस मिले मलेरिया विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रायसेन में सोमवार को 6 नए डेंगू मरीज मिले है।
☺140 घरों में मिला लार्वा....
140 घरों में मिला डेंगू का लार्वा
डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में वार्ड से लेकर गांव-गांव में सर्वे चलाया जा रहा है।विभाग की टीमों ने जिले में मिले डेंगू संक्रमित मरीजों के आसपास के 86 घरों में स्पेस स्प्रे किया। वहीं 6 हजार 313 घरों में लार्वा का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 140 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है जिसे दवाइयों का छिड़काव कर नष्ट कराया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.