बलौदाबाजार : बलौदाबाज़ार नगरीय निकाय अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता मित्रों के लिए आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 38 स्वच्छता मित्र लाभांवित हुए है। शिविर के संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि नगर के स्वच्छता मित्र संक्रामक और असंक्रामक रोगों के संक्रमण हेतु अधिक जोखिम वर्ग में आते हैं। ऐसे में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में विशेष जांच शिविर का आयोजन  किया गया। इस संबंध में उच्च रक्तचाप,शुगर ,टी बी ,कुष्ठ, मानसिक स्वास्थ्य ,तंबाकू वृत्ति ,नाक कान गला का परीक्षण किया गया। साथ ही इनके कोरोना ,हेपिटाइटिस एवं टिटनेस के वैक्सीनेशन की स्थिति का भी पता लगाया गया। जिला अस्पताल में आयोजित इस शिविर में कुल 38 स्वच्छता मित्रों की जांच की गई । जिसमें जिसमें से 4-4को शुगर एवं उच्च रक्तचाप तथा तीन ऐसे मरीज मिले जिन्हें उपरोक्त दोनों रोग पाए गए। इसी प्रकार कान की जांच में 5 को वैक्स ,2 मवाद और 2 को फंगस पाया गया। इसी प्रकार मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण अंतर्गत 1 केस अवसाद का, 4 केस अल्कोहल के जबकक 18 लोगों को तंबाकू की लत पाई गई। 48 वर्षीय प्रताप मरिया को जांच उपरांत पता चला कि उन्हें उच्च रक्तचाप की शिकायत है।उसी प्रकार 44 वर्षीय सीमा डोंगरे को शुगर की समस्या सामने आयी। उक्त दोनों ही मरीजों ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर से उन्हें रोग की पहचान हेतु मदद मिली जबकि पूर्व में उन्हें इस बाबत जानकारी नहीं थी। डॉक्टर की सलाह से सभी को निःशुल्क दवाइयां दी गई हैं। स्वास्थ्य शिविर में जांच के साथ-साथ स्वच्छता मित्रों के फ़ालो अप तथा उन्हें स्वस्थ जीवन शैली बाबत परामर्श भी दिया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी एवं जिला सलाहकार डॉ सुजाता पांडे के समन्वय से उक्त शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर कामेंद्र सिंह ठाकुर एवं डॉक्टर पूजा गायकवाड द्वारा किया गया। जिसमें स्टाफ नर्स मोनिका यादव ,निर्मला टंडन के साथ विनोद साहू ,राजकुमार पटेल,भारती यादव, शिव कुमारी गोस्वामी,रोशनलाल, विनोद देवांगन एवं तृषा सिन्हा ने अपना सहयोग दिया।