भोपाल :    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में अगले साल तक सभी को पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रदेश के गुना और श्योपुर जिले के 23 हजार 928 सहरिया हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृत किए गए हैं। श्योपुर जिले में  19 हजार 166  और गुना जिले में 4762 आवासों का निर्माण किया जाएगा। इन पर 327 करोड़ रूपये से अधिक राशि व्यय होगी।

        योजना में गुना जिले में 65 करोड़ 23 लाख 94 हजार रुपए से 4762 आवास बनाए जाएंगे। श्योपुर जिले में 262 करोड़ 57 लाख 42 हजार रुपए से  19 हजार 166  आवास बनाए जाएंगे।  योजना में हितग्राही को आवास की राशि और मनरेगा योजना से मजदूरी की राशि भी दी जाएगी।

      मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार दलित, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। इस विशेष परियोजना में प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया के हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृत किए गए हैं।