3 साल पहले स्वीकृत हुआ 13 लाख रुपए लागत का ग्रेवल रोड आज भी पड़ा है अधूरा,इंजीनियर द्वारा बार-बार नोटिस के बाद भी नहीं हुआ काम शुरू
Type Here to Get Search Results !

3 साल पहले स्वीकृत हुआ 13 लाख रुपए लागत का ग्रेवल रोड आज भी पड़ा है अधूरा,इंजीनियर द्वारा बार-बार नोटिस के बाद भी नहीं हुआ काम शुरू

 


अदनान खान सलामतपुर रायसेन।

सांची विकासखंड के ग्राम अम्बाडी में 3 साल पहले स्वीकृत हुआ 13 लाख का ग्रेवल रोड आज भी अधूरा पड़ा हुआ है।शासन द्वारा ग्रामीणों को कीचड़ से राहत देने के लिए अम्बाडी से लेकर भोपाल विदिशा हाईवे पुलिस चौकी तक लगभग तेरह लाख की लागत का ग्रेवल रोड 3 साल पहले स्वीकृत किया था। ताकि यहां के ग्रामीण लोगों को हाईवे पर पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो। लेकिन पंचायत निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से आज भी यह रोड अधूरा पड़ा हुआ है। बता दें कि लगभग 20 से 25 ग्राम के लोग यहां से निकलकर भोपाल-विदिशा हाईवे पहुंचते हैं। मगर रास्ता नहीं होने से कई लंबा घूम कर जाना पड़ता है। वहीं लगभग 20 से 25 गांव के बच्चे दीवानगंज हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए रास्ता नहीं होने से 2 किलोमीटर लंबा घूमकर जाने को मजबूर है। कई बार इंजीनियर द्वारा ग्रेवल रोड नहीं बनाने को लेकर पंचायत को नोटिस भी दिया जा चुका है। मगर जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।पंचायत द्वारा ग्रेवल रोड पर लगभग 1 लाख रुपए खर्च करके मुरम वगैरह डलवाई गई थी। ये मुरम भी अब दलदल और कीचड़ में तब्दील हो चुकी है।

इनका कहना है।

आपके द्वारा जानकारी दी गई है। कि 3 साल से अम्बाड़ी गांव का ग्रेवल रोड अधूरा पड़ा है। में शीघ्र ही सरपंच सचिव से बात करके इस ग्रेवल रोड का कार्य प्रारंभ कराता हूं।

प्रदीप छलोत्रे, जनपद सीईओ सांची।


भोपाल विदिशा रोड से अम्बाड़ी गांव में आने के लिए ग्रेवल रोड का कार्य 3 वर्षों से अधूरा पीड़ा है। जिसकी वजह से सभी ग्रामीणों को अन्य रास्ते से दो किलोमीटर लंबा घूमकर गांव आना पड़ता है। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से सभी ग्रामीणों ने मांग करी है कि शीघ्र ही अधूरे पड़े रोड का काम शुरू करवाएं।

महेश साहू, स्थानीय ग्रामीण अम्बाड़ी।




    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------