आगर-मालवा जनसुनवाई में 20 आवेदन प्राप्त
Type Here to Get Search Results !

आगर-मालवा जनसुनवाई में 20 आवेदन प्राप्त

 



   आगर-मालवा, 02 नवम्बर/मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशन में जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चौहान द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के प्राप्त आवेदनो को जिला योजना अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारी को समय-सीमा में निराकरण हेतु सौंपे गए। 

आयोजित जनसुनवाई में आवेदक कृषक मोहनसिंह पिता दौलसिंह निवासी निपानिया बैजनाथ ने आवेदन देकर बताया कि अत्यधिक बारिश की वजह से कृषि भूमि पर निर्मित पक्का कुआं धंस गया है। जिससे पास में कृषि यंत्रों के रखने हेतु बना हुआ मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर कुए में गिर गया है। मकान में रखे विद्युत मोटर पम्प, केबल व अन्य कृषि संबंधी सामग्री गिरने से पूर्णता खराब हो गई। जिससे रबी सीजन में सिंचाई कार्य के कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जांच करवाई जाकर आर्थिक सहायता दिलवाई जाए, ताकि क्षतिपूर्ति होने से दोबारा कृषि कार्य करने में आसानी हो सकें।  

आवेदक गिरधारी पिता अनारजी निवासी सेमली ने आवेदन देकर बताया कि वह वह अनुसूचित जाति वर्ग का कृषक है। स्वयं की कृषि भूमि पर सिंचाई हेतु विद्युत के लिए शासन की योजना अन्तर्गत वर्ष 2014-15 में विद्युत ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुआ था। किन्तु संबंधित विभाग द्वारा आज दिनांक तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। जिससे कृषि कार्यां में विद्युत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह आवेदक एहसान खान पिता अब्दुल खान निवासी कसाई वाडा आगर ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि खाते डलवाने, आवेदिका फरीदा बी ने आवासीय मकान का पट्टा दिए जाने, आवेदक विष्णु पिता हिन्दुसिंह नलखेड़ा ने ग्राम धन्देड़ा की भूमि सर्वे नम्बर 492 के सीमांकन की रिपोर्ट, पंचनाम,  फिल्ड रिपोर्ट संबंधित को प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया।



    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------