![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202111/7-9.jpg)
नई दिल्ली । मोदी सरकार ने कहा कि उसने मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में अब तक 41,066.80 करोड़ रुपये से अधिक के 209.52 लाख टन धान की खरीद की है।खरीफ विपणन सत्र 2021-22 अक्टूबर से दिसंबर तक का है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) खाद्यान्न की खरीद और वितरण के लिए सरकार की नोडल एजेंसी है। खाद्य मंत्रालय ने कहा कि चालू खरीफ विपणन सत्र में आठ नवंबर तक 209.52 लाख टन धान की खरीद की जा चुकी है। धान की खरीद चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचलप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु और बिहार से हुई है। सरकार ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 41,066.80 करोड़ रुपये की खरीद की गई है, जिससे लगभग 11.57 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी धान खरीद सुचारू रूप से चल रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.