आगर-मालवा, 15 नवम्बर/ नवजात शिशुओं के बचपन में सही देखभाल जरूरी है, ताकि उन्हें बीमारियों से बचाया जा सकें। नवजात शिशुओं को बीमारियों से बचाने तथा मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से आगर-मालवा जिले में 15 से 21 नवम्बर 2021 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह मनाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने सोमवार को जिला चिकित्सालय आगर में नवजात शिशु सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण कर भर्ती बच्चें एवं अत्याधुनिक बेड के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही शिशु रोग विभाग, आईसीयू वार्ड, ब्लड बैंक कक्ष आदि का निरीक्षण कर चिकित्सकों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व चिकित्सकों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने का कहा गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. एसएस मालवीय, सिविल सर्जन डॉ. एसके पालीवाल, डॉ. गोपालकृष्ण, डॉ. के.के. सगरिया, डॉ. संदीप नाहटा, डॉ. पंकज बघेल, डॉ. चौधरी, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार आदि उपस्थित रहे।
नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई इंचार्ज डॉ. राहुल सेठिया ने बताया कि नवजात शिश के साथ-साथ ऐसे नवजात शिशु जो कि समय के पूर्व जन्में तथा कम वजन के, नवजात शिशु के गहन चिकित्सा इकाई से डिस्चार्ज नवजात शिशु का फालोअप कर उन्हें स्वस्थ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उच्च जोखित वाली गर्भवती महिलाओं को भी फालोअप किया जाएगा,जिसकी स्वास्थ्य शिशु को जन्म दिया जा सके है।
Please do not enter any spam link in the comment box.