मेरठ । उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा होने हैं ऐसे में एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी तेजी से सक्रिय हो गए हैं। पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में जनसभाएं करने के बाद शनिवार 13 नवंबर को मेरठ के नौचंदी मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा में आएंगे। 15 दिन में ओवेसी की मेरठ में यह दूसरी सभा होगी। इससे पहले वह किठौर में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। इसके बाद मुजफ्फरनगर और सराहनपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। नौचंदी मैदान में होने वाली जनसभा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
11 नवंबर को ओवेसी मुरादाबाद, 13 को मेरठ के नौचंदी मैदान और 14 नवंबर को अलीगढ़ में जनसभा करेंगे। 21 नवंबर को बाराबंकी में सभा होगी। तीनों जिलों में यूपी के कुल मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या इन जिलों में है। ऐसे में सपा के मुस्लिम वोटर को काटने के लिए ओवेसी लगातार इन सीटों पर अपनी नजर बनाए हुए है।
13 नवंबर को नौचंदी मैदान में होने वाली जनसभा में ओवेसी मुसलमानों को साधेंगे साथ ही 2022 के चुनाव में पार्टी किसे मैदान में उतारेगी इस पर मुहर लग सकती है। ओवेसी प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल कर सकते हैं। एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष नौशाद ने बताया कि दोपहर 1 बजे से नौचंदी मैदान में जनसभा शुरू होगी। जानकारी के अनुसार सभा में अतीक अंसारी की पत्नी, बेटा भी पहुंचेंगे।
जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के साथ मेरठ एआईएमआईएम की पूरी टीम नौचंदी मैदान में होनेवाली जनसभा में भीड़ जुटाने में लगी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि पार्टी नेता और शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पार्षद जुबैर की हत्या की घटना का आक्रोश दिखेगा। फिलहाल पार्टी पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जुटी है।