लखनऊ । उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 29 जिलों में बाढ़ और बारिश से फसलों को हुए नुकसान से प्रभावित 2.98 लाख किसानों को मुआवजा देने के लिए 102.63 करोड़ रुपये की धनराशि और आवंटित की है। राज्य आपदा मोचक निधि से यह राशि संबंधित जिलाधिकारियों को जारी कर दी गई है। राजस्व विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान से प्रभावित किसानों को राहत देने का निर्देश दिया था। मुआवजे के लिए राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर अब तक 11.44 लाख किसानों का डाटा फीड किया जा चुका है। इससे पहले राजस्व विभाग की ओर से प्रदेश के 52 जिलों के 8.25 लाख किसानों के लिए पांच किस्तों में कुल 282.09 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। बचे हुए 2.98 लाख किसानों के लिए अब 102.63 करोड़ रुपये की धनराशि और दी गई है। इसे मिलाकर इस साल बाढ़ व बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए अब तक राज्य आपदा मोचक निधि से 377.41 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।
आपदा पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के लिए योगी सरकार ने जारी किए 102.63 करोड़
सोमवार, नवंबर 15, 2021
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.