बिलासपुर। कोनी थाने के दो सिपाही रुपये लेकर नो एंट्री में वाहन भेज रहे थे। इसकी शिकायत पर एसपी दीपक झा ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, मामले में थाना प्रभारी से भी स्पष्टिकरण मांगा गया है। बीते दिनों एसपी झा रायपुर से लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने हिर्री थाने के पास शहर की ओर से कई भारी वाहनों को आते देखा। उन्होंने यातायात डीएसपी संजय साहू को फोन कर इस पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
यातायात के जवानों ने शहर की ओर से आने वाले वाहनों को रोककर कार्रवाई शुरु कर दी। इस बीच डीएसपी साहू भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ड्राइवरों से इस संबंध में जानकारी ली। इसमें पता चला कि तुरकाडीह पुल के पास तैनात जवानों ने एंट्री के लिए 100—100 रुपये लिए हैं।
डीएसपी ने इसकी जानकारी एसपी दीपक झा को दी। इस पर एसपी ने कोनी थाना प्रभारी सुनील कुर्रे को जमकर फटकार लगाई। साथ ही पुल के पास ड्यूटी कर रहे जवान संदीप दुबे और घंसू पैकरा को लाइन अटैच कर दिया। उन्होंने मामले की विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं। इधर मामले में कोनी थाना प्रभारी से भी स्पष्टिकरण मांगा गया है।
लंबे समय से चल रही थी वसूली
रात के समय आए दिन भारी वाहन शहर में घुस रहे थे। कोनी और बाइपास के पास तैनात जवान महज कुछ रुपये लेकर भारी वाहनों को शहर की ओर भेज रहे थे। इसकी जानकारी होने पर एसपी ने थाना प्रभारियों को इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
श्रमिकों से भरी बस से हुई थी वसूली
बीते दिनों चकरभाठा क्षेत्र में श्रमिकों से भरी बस के ड्राइवर से वसूली का मामला सामने आया था। इसमें डायल 112 में तैनात जवान से वसूली के बाद बस को चकरभाठा थाने में रोक दिया था। थाने में तैनात जवान ने बस ड्राइवर से 15 हजार रुपये मांगे। इसकी शिकायत पर एसपी दीपक झा ने आरक्षक को लाइन अटैच कर मामले की जांच एएसपी को सौंपा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.