
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली दिग्गज दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने साल 2022 में भारत में अपना कार्यबल बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों से लगभग 1000 इंजीनियरों की भर्ती करेगी। बुधवार को बयान जारी कर कंपनी इस बात का एलान किया है।
सैमसंग भारत में जिन संस्थानों से अपने यहां भर्तियां करेगी उनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बीआईटीएस पिलानी और एनआईटी समेत कई शीर्ष संस्थान शामिल हैं। कंपनी के बयान के मुताबिक, 2022 में स्नातक करने वाले युवा इंजीनियरों को कृत्रिम मेधा, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और क्लाउड डाटा विश्लेषण जैसे क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अपने सिर्फ तीन अनुसंधान एवं विकास केंद्रों (बेंगलुरु, नोएडा और दिल्ली) के लिए ही दिल्ली, कानपुर, मुंबई, मद्रास, गुवाहाटी, खड़गपुर, बीएचयू, रुड़की और अन्य नए आईआईटी परिसरों से लगभग 260 युवा इंजीनियरों की भर्ती करेगी। भारत में सैमसंग के आरएंडडी केंद्रों में भर्ती के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ये योजना बनाई गई है।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख (मानव संसाधन) समीर वधावन ने कहा कि भारत में अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) खंड पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस साल हमने 1000 से अधिक इंजीनियरों को नियुक्त करने की योजना बनाई है। इन्हें पीपीओ के जरिए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीपीओ के माध्यम से काम पर रखने से नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को नौकरी की फिट और संतुष्टि के बारे में बेहतर दृष्टिकोण मिलता है।

Please do not enter any spam link in the comment box.