इंदौर। देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले इंदौर ने सिर पर चार बार नंबर वन का ताज पहना है। इसमें पांचवी बार के लिए वह कतार में है। अधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि वह इस खिताब को फिर से हासिल कर लेगा। इधर दिल्ली में 20 नवंबर को होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम में इंदौर के लिए बुलावा आया है। जिसमें निगम के अधिकारी शिरकत करेंगे। नई दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा पांचवें स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम 20 नवंबर को घोषित किए जाएंगे, जिसमें इंदौर के नंबर वन रहने की पूरी उम्मीद है। राष्ट्रपति भवन में यह समारोह होगा। वहीं छठवें स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी भी निगम ने शुरू कर दी है। इस संबंध में संभागायुक्त व निगम प्रशासक व आयुक्त ने गुरुवार को भी समीक्षा की है। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में निगम के शामिल होने की जानकारी भी दी गई।

कोरोना के चलते सर्वे में हुआ विलंब
कोरोना और लॉकडाउन के चलते इस बार कोरोना की दूसरी लहर में सर्वे में विलंब हुआ,उसके परिणाम भी घोषित नहीं किए जा सके। जिसमें मार्च-अप्रैल तक आने वाले परिणाम नवंबर तक घोषित नहीं हो पाए। इंदौर में हुई बैठक में अगर इंदौर फिर से पांचवी बार खिताब लाता है तो इसे यादगार बनाने की तैयारी की जाएगी। इस पर भी सभी से मत लिया गया है।