अदनान खान सलामतपुर रायसेन।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर विभिन्न अपराधों में आरोपी बुक्कान उर्फ नईम पिता अब्दुल हामिद उर्फ छोटिया मेवाती निवासी ग्राम पिपलिया चॉद हाल निवासी बेरखेड़ी चौराहा थाना सलामतपुर को 06 माह के लिए रायसेन जिले की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। आरोपी वर्ष 2012 से लगातार आपराधिक गतिविधियों मारपीट, अड़ीबाजी अपराधों में लिप्त होकर आदतन अपराधी हो गया है तथा आपराधिक घटनाओं के द्वारा क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करता आ रहा है। आरोपी बुक्कान उर्फ नईम के विरूद्ध 10 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आरोपी बुक्कान उर्फ नईम को जिलाबदर करने संबंधी पारित आदेश के अनुसार जिला रायसेन एवं जिला रायसेन के सीमावर्ती जिला भोपाल, विदिशा, सागर, सीहोर, होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर जिले की राजस्व सीमाओं से 06 माह के लिए निष्कासित किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.