मंदसौर  सीतामऊ के पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 10 नवंबर 1933 को सुवासरा के गुराड़िया प्रताप गांव में जन्मे नानालाल पाटीदार जनसंघ के समय से जुड़े हुए थे। सीतामऊ विधान सभा से तीन बार के विधायक रह चुके नानालाल पाटीदार अपने क्षेत्र में धरती पकड़ किसान नेता के रूप में जाने जाते थे। ग्रामीण क्षेत्र में उनकी अच्छी खासी पकड़ थी। जिला ही नहीं भोपाल के गलियारों से लेकर विधानसभा की गलियों तक में उनकी खासी पकड़ थी। वे हर ग्रामीण के छोटे से छोटे कार्यक्रम में उपस्थिति हो जाते थे। दिवंगत नाना लाला पाटीदार 1990,1993 विधानसभा चुनावों में विजयी रहे। 1998 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धनसुख लाल भचावत से शिकस्त मिली थी। इसके बाद एक बार फिर 2003 में विधायक चुने गए।

आपातकाल के दौरान जंगल में काटने पड़े दिन

दिवंगत नानालाल पाटीदार 1956 में संघ के सीतामऊ तहसील कार्यवाहक बने। आपातकाल के दौरान 18 माह तक जंगलों में बिताए। वे वार्ड पांच, सरपंच और विधायक तक के सफर में क्षेत्र के लाड़ले नेता रहे। दो बार मंदसौर के भाजपा जिला अध्यक्ष भी रहे।

मुख़्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की

प्रदेश के उपचुनावों में प्रचार प्रसार में लगे भाजपा के बड़े नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है। पार्टी के अधिकांश नेता उपचुनाव वाले क्षेत्रों में व्यस्त हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा है कि पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है। वे भी जोबट उपचुनाव में प्रचार पर हैं।