गैरतगंज मै शांति समिति की बैठक नगर परिषद सीएमओ बैठक छोड़ कर गई
गैरतगंज/गैरतगंज आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन गैरतगंज थाना प्रांगण में रखी गई है जिस में आगामी त्योहार नवरात्रि पर नगर में लगने वाली माँ दुर्गा की समस्त झांकियों के संचालकों को कोरोना संक्रमण की वजह से प्राशासन द्वारा दी गई गाईड के अनुसार झांकियां एंव विसर्जन में चल समारोह से सम्बंधित चर्चा की गई जिसमें हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सुनील सोनी ने नवरात्रि के समय सड़कों और झांकियों के आस-पास गदर करने वाले आसमजिक तत्वों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही करने की बात उपस्थित प्राशासनिक अधिकारियों से कहि जिस का सभी ने समर्थन किया।
गांधी जयंती पर गांधी प्रतिमा के छत्र की सफाई ना होने की बात बैठक में आने पर नगर वासियों के सबालों से नराज होकर नगर परिषद सीएमओ बैठक छोड़ कर गई
गैरतगंज शांति समिति की बैठक में जब नगर वासियो ने गांधी जयंती पर गांधी प्रतिमा के ऊपर लागे छत्र की सफाई ना होने की बात शांति समिति की बैठक में आने और अन्य चर्चा होने पर जबाब ना देने पाने की स्थित में नगर परिषद सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा बैठक छोड़कर ही चली गई।
शांति समिति की बैठक में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सुनील सोनी, मंदिर समिति अध्यक्ष मुकेश शर्मा देवेंद्र पटेल कस्बा पटेल अशोक ठाकुर, नवल सिंह ठाकुर, गिरीश चंदेल, एहतेशाम बेग, एसडीओपी सुनील बड़कडे, प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास, थाना प्रभारी डी.डी. आज़ाद सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Why did you leave the meeting?
जवाब देंहटाएंC.M.O
Please do not enter any spam link in the comment box.