रायपुर | रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का सफर आने वाले दिनों में और भी आसान होगा। रायपुर रेलवे मंडल छह महीने के भीतर 130 से 140 की रफ्तार से पटरियों पर ट्रेन दौड़ाना शुरू कर देगा। इस रफ्तार से ट्रेन चलाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। तेज रफ्तार से ट्रेन चलने से जहां यात्री अपनी मंजिल में कम समय में पहुंच जाएंगे, वहीं रास्ते में उन्हें बोर नहीं होना पड़ेगा।
दरअसल, बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग के बीच बिछाई गई पटरी को जांचने के लिए रेलवे ने सेमी हाइ स्पीड की प्रक्रिया मंगलवार और बुधवार को पूरी की। यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी अपनाई जाएगी। रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग के बीच 130 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने के छह महीने लेट हो चुके प्रोजेक्ट की औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से शुरू की गई।
बिलासपुर से एक इंजन और एक पार्सल बोगी को समान रूप से 140 की रफ्तार से दौड़ाकरण एक घंटे सात मिनट में रायपुर पहुंचाया गया। सुबह 11.12 बजे ट्रायल ट्रेन बिलासपुर से चली और दोपहर 12.19 बजे रायपुर पहुंच गई। दूसरे दिन बुधवार को भी ट्रायल किया गया। दाधापारा से 12 बजकर 29 मिनट पर छूटी पार्सल बोगी एक बजकर 38 मिनट पर रायपुर पहुंची। जबकि दुर्ग स्टेशन पर दो बजकर 23 मिनट पर पहुंची। यानि पहले दिन के मुकाबले ट्रेन दो मिनट लेट से रायपुर पहुंची।
दुर्ग से बिलासपुर के बीच तीन लाइनें हैं। तीसरी लाइन नई बनाई गई है और इसी पर ट्रेन तेज रफ्तार से गुजरी है। रेलवे अफसर इसे इसलिए महत्वपूर्ण मान रहे हैं क्योंकि तीसरी लाइन पर ट्रेनों की स्पीड 160 तक करने की संभावना बन गई है। गौरतलब है कि नागपुर से दुर्ग के बीच ट्रेनों की गति 130 तक कर दी गई है। अब दुर्ग से बिलासपुर तक रफ्तार बढ़ जाने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Please do not enter any spam link in the comment box.