पंजाब | कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से कांग्रेस में अपमानित होने का आरोप लगाए जाने को हरीश रावत ने गलत ठहराया है। पूर्व पंजाब सीएम के आरोपों पर राज्य के प्रभारी हरीश रावत ने कहा, 'ऐसी रिपोर्ट्स में कोई तथ्य नहीं है कि कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपमान किया है।' हरीश रावत ने कहा कि ऐसा लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कोई दबाव है। उनके हालिया बयानों से ऐसा ही नजर आ रहा है। रावत ने कहा कि उन्हें एक बार फिर से विचार करना चाहिए और किसी भी तरह से भाजपा की मदद करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर को सीधे तौर पर या फिर अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा की मदद नहीं करनी चाहिए।
हरीश रावत ने कहा कि अब तक कांग्रेस ने जो भी किया है, वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्मान और गरिमा को बचाने के लिए ही किया है। इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए फैसले लिए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। कुछ तो मजबूरियां जरूर रही होंगी। पंजाब में पार्टी प्रदेश प्रभारी भी बदलने वाली है। अब इस जिम्मेदारी से हरीश रावत को हटाकर राजस्थान के नेता हरीश चौधरी को लाने की तैयारी है।
हरीश चौधरी को राहुल गांधी के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद से पैदा हुए हालातों में उन्होंने समझौते के प्रयास किए हैं। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद से पंजाब कांग्रेस में हालात और बिगड़ गए हैं। इस बीच नए बने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं। वह यहां राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.